

नियोजन सहित सात सूत्री मांगो को ले युवा शक्ति संगठन का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
डीजे न्यूज, धनबाद: नियोजन सहित सात सूत्री मांगों को लेकर युवा शक्ति संगठन अरलगढ़िया ने मंगलवार को बीसीसीएल के पीबी प्रोजेक्ट में संचालित इगलदीप कंपनी के मुख्य द्वार के समक्ष बेमियादी धरना शुरू किया। अरलगढ़िया पंचायत की मुखिया नीतू देवी ने कहा कि इगलदीप कंपनी स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार से वंचित कर रही है। कंपनी को स्थानीय को नियोजन देना होगा। पहले भी कई बार प्रबंधक से वार्ता हुई मगर वह विफल रही। जब तक ईगलदीप कंपनी के प्रबंधक से सकारात्मक वार्ता नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा। स्थानीय युवा नेता विक्की कुमार ने भी धरना का समर्थन करते हुए कहा कि कंपनी को स्थानीय युवा बेरोजगार को नियोजन देना होगा।
वही कंपनी के प्रबंधक जितेंद्र सिंह ने दूरभाष पर कहा की कहा की स्थानीय रैयत को कंपनी मे नियोजन दिया गया है। आगे की प्रक्रिया चल रही है।
