

एक ही परिवार के तीन सदस्यों का मिला शव,
इलाके में सनसनी,
धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र का मामला
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ न्यू साइडिंग एक नंबर में मंगलवार रात को एक ह्रदयविदारक घटना घटित हुई। एक ही परिवार के तीन सदस्यों का शव संदेहास्पद परिस्थिति में घर पर ही मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में राजा अंसारी (27 वर्ष), उसकी पत्नी अमीना खातुन (20 वर्ष) तथा तीन वर्ष का मासूम मायरा शामिल है। मृतक राजा दैनिक मजदूरी किया करता था। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की। पुलिस ने तीनों शव को एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है। घटना की जानकारी पाकर लोगों की भीड़ मौके पर जुटी। मृतक कुछ दिन पूर्व ही यहां भाड़े के मकान में रहने आया था। पहले वह तेतुलमुड़ी में अपने माता-पिता के साथ रहा करता था। लोगों के मुताबिक मृतक कतरास से मजदूरी कर रात को घर लौटा था। इसके बाद पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि परिजन किसी भी तरह के विवाद की बात से इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा संभव है।
