Advertisements


बिहार विधानसभा चुनाव में झामुमो की एंट्री
सीटों को लेकर सुदिव्य सोनू-विनोद पांडेय ने की तेजस्वी यादव से वार्ता
डीजे न्यूज, रांची : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पटना पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल मे झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय एवं झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शामिल हैं। पटना पहुंचते ही मंत्री सुदिव्य सोनू एवं विनोद पांडेय ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित राजद के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। झामुमो के दोनों नेताओं ने तेजस्वी से गठबंधन के तहत झामुमो के लिए सीटों की मांग की। वार्ता सकारात्मक हुई है। संभावना है कि पहली बार बिहार में गठबंधन के तहत झामुमो को सीटें मिलेगी।
