

भावानंद–अर्बेका मुख्य सड़क बारिश में बह गई, आवाजाही ठप
पुलिया और सड़क दोनों टूटे, लोगों ने निर्माण गुणवत्ता पर उठाए सवाल
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : हरलाडीह पंचायत के भावानंद गांव को र्बेका से जोड़ने वाली मुख्य सड़क बीते दिन की तेज बारिश में बह गई। सड़क टूट जाने से दोनों गांवों के बीच आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि यह पक्की सड़क थी, जिसके दोनों ओर खेत हैं। बारिश के दौरान खेतों में पानी भरने से बहाव इतना तेज हुआ कि सड़क के साथ पुलिया भी टूटकर बह गया।
स्थानीय ग्रामीण जोगेंद्र बेसरा, नरेश बेसरा, अशोक हेंब्रम और अर्जुन टुडू ने बताया कि पुलिया की नींव मजबूत नहीं होने के कारण यह पानी के दबाव में टिक नहीं सका। अब ग्रामीणों को अर्बेका जाने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क और पुलिया की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है ताकि आवागमन सामान्य हो सके।
