Advertisements


बारिश से मिट्टी का मकान ढहा
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद): कोनारटांड़ निवासी कल्पना प्रमाणिक का मिट्टी का घर भारी बारिश से ध्वस्त हो गया। भुक्तभोगी ने बताया कि भारी बारिश के कारण घर का दीवार दो दिन पूर्व क्षतिग्रस्त हो गया था। अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिवार के लोग दो दिनों से उस घर में रहना छोड़ दिया। बताया कि सोमवार की रात भारी बारिश के दौरान मिट्टी का घर भरभरा कर गिर गया। पीड़ित परिवार गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करता है। पीड़िता ने बलियापुर के अंचल अधिकारी से आवास निर्माण योजना के तहत मदद की मांग किया है।
