
सिंदरी में स्वास्थ्य सेवाओं का संकट : विधायक चंद्रदेव महतो ने एफसीआई अस्पताल खोलने की मांग की
डीजे न्यूज, रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन बुधवार को सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने शून्यकाल में सिंदरी नगर की चिकित्सा सेवाओं की बदहाली का मुद्दा उठाया। उन्होंने बंद पड़े एफसीआईएल अस्पताल को पुनः खोलने और इसे मेडिकल कॉलेज में तब्दील करने की मांग की।
विधायक महतो ने कहा कि सिंदरी और आसपास के करीब 1.5 लाख की आबादी के लिए कोई बड़ा अस्पताल नहीं है। वर्ष 2000 में एफसीआई अस्पताल के बंद होने के बाद यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए धनबाद या अन्य शहरों में जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के फिर से खुलने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की मांग
विधायक ने सरकार से अपील की कि सिंदरी जैसे औद्योगिक क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त अस्पताल की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि एफसीआई अस्पताल को मेडिकल कॉलेज का रूप दिया जाता है, तो इससे न केवल सिंदरी बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
स्थानीय लोगों की पुरानी मांग
स्थानीय नागरिक लंबे समय से इस अस्पताल को फिर से चालू करने की मांग कर रहे हैं। विधायक महतो ने कहा कि सरकार को जनता की इस मूलभूत आवश्यकता पर तत्काल ध्यान देना चाहिए ताकि लोगों को इलाज के लिए दूर-दराज न जाना पड़े।
सरकार से जल्द निर्णय लेने की अपील
विधानसभा में उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि जनता की स्वास्थ्य समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और बंद पड़े एफसीआई अस्पताल को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध कराया जा सकेगा।