

ग्रामीणों ने सांसद ढुलू को सौंपा मांगपत्र,
प्रधानखंटा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव व यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने की है मांग
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): प्रधानखंटा एवं अगल-बगल के ग्रामीणों ने धनबाद के सांसद ढुलू महतो को आवेदन देकर प्रधानखंटा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, स्टेशन पर यात्री सुविधा बहाल करने के साथ-साथ डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर निर्माण कार्य के दौरान रेलवे द्वारा रेलवे की जमीन पर बाउंड्री वॉल किए जाने से ग्रामीणों की हो रही समस्याओं का निदान की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल का पूर्वी छोर स्थित प्रधानखंटा अंतिम स्टेशन है। इसे जंक्शन का दर्जा प्राप्त होने के बावजूद स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की भारी कमी है।
ग्रामीणों ने स्टेशन के प्रत्येक प्लेटफार्म पर पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय निर्माण कराने , धनबाद से चलने वाली कोलफील्ड एक्सप्रेस , ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, रांची- दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस , धनबाद -टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के प्रधानखंटा में ठहराव की मांग सांसद से किया है। वही कोरोना काल में बंद किए गए धनबाद- आसनसोल वर्धमान पैसेंजर को चालू कराने का भी आग्रह किया है। वही डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर निर्माण के दौरान रेलवे की जमीन को बाउंड्री वॉल से घेराव किए जाने से ग्रामीणों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं का निराकरण की मांग किया है।
