रेल नियमों का उल्लंघन करने वालों से हुई एक लाख की वसूली
रेल नियमों का उल्लंघन करने वालों से हुई एक लाख की वसूली
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में शनिवार को टिकट जांच अभियान चलाया गया। बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, महिलाओं के आरक्षित कोच में मिलने वाले पुरुष यात्री एवं बिना बुक कि ए सामान के साथ यात्रा कर रहे 396 यात्रियों को पकड़ा गया। पकड़े ग ए यात्रियों से एक लाख चालीस हजार रुपये की वसूली की ग ई। अभियान धनबाद से कोडरमा, कोडरमा से पहाड़पुर एवं गोमो से चन्द्रपुरा खंडों में चला। अभियान के दौरान मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/ टिकट चेकिंग सहित सीटीआई, सीआईटी एवं बड़ी संख्या में टीटीई, आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद थे। इस दौरान धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (13305), दुमका-रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस (13319/20), जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस (13152), पटना- रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस(12365), पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (12801/ 02), पूर्णिया- हटिया- पूर्णिया एक्सप्रेस (18625/ 26), आसनसोल-वाराणसी- आसनसोल मेमू एक्सप्रेस(13553/ 54) गाड़ियों में चेकिंग की गई l