नाली नहीं, सफाई नहीं, आजाद नगर भूली का वार्ड 17 बदहाल

Advertisements

नाली नहीं, सफाई नहीं, आजाद नगर भूली का वार्ड 17 बदहाल

शहर की सरकार गायब, वार्ड में गंदगी हावी

आलिया तहसीन, धनबाद : झारखंड में नगर निकाय चुनाव नहीं होने के कारण शहर की सरकार नहीं है। प्रशासनिक अमले के हवाले शहरी क्षेत्र है। जनप्रतिनिधियों के नहीं रहने से शहरी क्षेत्रों का विकास भी बाधित है। इधर, झारखंड सरकार ने संकेत दिया है कि राज्य में शीघ्र ही नगर निकाय चुनाव हो सकता है। यही कारण है कि धनबाद नगर निगम क्षेत्र में भी शहर की सरकार बनाने के लिए दावेदार अभी से जुट गए हैं। सभी ने अपने-अपने वार्डों में सक्रियता बढ़ा दी है। ऐसें में हमने वार्ड में साफ-सफाई, पानी की क्या स्थिति है, इसकी पड़ताल शुरू की है। आज हमने श्रमिक नगरी भूली से सटे आजाद नगर भूली के वार्ड संख्या 17 की स्थिति का मुआयना किया है। लोगों से भी बातचीत की है और निवर्तमान पार्षद से भी जाना है कि उनके वार्ड की स्थिति क्या है। आइये, हम आपको वार्ड नंबर 17 ले चलते हैं। इस वार्ड की जिस भी मुहल्ले में हम जा रहे हैं, पूरा मुहल्ला अव्यवस्थित तरीके से बसा है। मुहल्ले में ना तो नालियों का प्रबंध है और न ही यहां नियमित रूप से सफाई की कोई व्यवस्था है। पेयजल यहां की एक बड़ी समस्या है। मच्छरों से निजात दिलाने के लिए निगम ने यहां कभी कोई प्रबंध नहीं किया है। नाली, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी से लोग परेशान हैं। नाली नहीं होने से गंदा पानी खुले में बहाया जा रहा है जिससे सड़कों पर जलजमाव गंदगी और आपसी झगड़े की स्थिति बनती है। समस्या सिर्फ लड़ाई-झगड़े तक सीमित नहीं बल्कि यह एक गंभीर स्वच्छता और स्वास्थ्य संकट बन चुकी है। बारिश के मौसम में यह परेशानी और भी बढ़ गई है। पानी कच्ची सड़कों पर बहकर कीचड़ और गंदगी फैला देता है जिससे लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है। लगातार पानी जमा रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है और डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से वार्ड की हालत नहीं सुधरी है। बरसात में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। सड़कें पक्की नहीं हैं पानी और कीचड़ के कारण लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी होती है। जनता की मांग है कि नगर निगम और प्रशासन जल्द से जल्द वार्ड में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं और क्षेत्र की उपेक्षा बंद हो। स्थानीय निवासी मुन्नी देवी बताती हैं हमारे घर के सामने से तीन घरों का गंदा पानी गुजरता है जिससे रास्ता हर समय गीला और गंदा रहता है। रात के अंधेरे में कई बार मेरा बेटा बाइक से फिसल चुका है। शबनम परवीन और आरफा परवीन कहती हैं कि पानी रोकने का कोई इंतजाम नहीं है। बदबू और मच्छरों से हम भी परेशान हैं। नगर निगम और पार्षद जिम्मदारी नहीं निभा रहे हैं।

नाली निर्माण के लिए पास हुई थी साढ़े चार करोड़ की राशि लेकिन कोविड के कारण नहीं हो सका काम : तरन्नुम वारसी

निवर्तमान पार्षद तरन्नुम वारसी से जब इस मुद्दे पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि 2019 में नाली और सड़क निर्माण के लिए ₹4.5 करोड़ की राशि पास हुई थी लेकिन कोविड महामारी के कारण काम पूरा नहीं हो सका। हमारा कार्यकाल 2020 तक ही था और अब हमारी शक्तियां भी समाप्त हो चुकी हैं। हमने समय पर चुनाव कराने की मांग भी की थी लेकिन अब निर्णय प्रशासनिक स्तर पर है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top