


वॉकथॉन में गूंजा संदेश — “चलो कदम बढ़ाएं, स्वस्थ जीवन अपनाएं”
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
“स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है” — इसी प्रेरक संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच, गिरिडीह प्रेरणा शाखा द्वारा आज साई मंदिर के पास चिल्ड्रन पार्क में एक भव्य वॉकथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था लोगों में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना तथा यह प्रेरित करना कि हर दिन कुछ कदम चलना, जीवन को ऊर्जा और सफलता से भर देता है।
मुख्य अतिथि के रूप में मंडल-5 की उपाध्यक्ष रिया अग्रवाल, मोंगिया TMT Bar के डायरेक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया, एवं प्रेस क्लब गिरिडीह के महासचिव अरविंद अग्रवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सोनू चौधरी, सचिव बरखा बालासिया, कोषाध्यक्ष स्वीटी अग्रवाल, सह सचिव रोहित श्रीवास्तव, आरसीएम परिवार के संजय बरनवाल, दिनेश कुमार राय, विनोद ठाकुर तथा मीडिया बंधु के अभय वर्मा सहित बड़ी संख्या में मंच के सदस्य और नागरिक शामिल हुए।
वॉकथॉन के दौरान लोगों ने यह संदेश दिया —
> “हर सुबह कुछ कदम अपने लिए बढ़ाइए, क्योंकि चलना ही जीवन की सबसे सरल दवा है।”
कार्यक्रम के सफल संचालन में मीडिया बंधु, आरसीएम परिवार एवं विजय इंस्टिट्यूट टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
समापन पर मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा की ओर से सभी अतिथियों, सदस्यों और सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
