गिरिडीह वकालत खाना में मनी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती
डीजेन्यूज गिरिडीह : गुरूवार को वकालत खाना गिरिडीह के सभागार में डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एडवोकेट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विद्वान अधिवक्ता द्वारिका प्रसाद साहू ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड बार काउंसिल के विद्वान सदस्य अधिवक्ता परमेश्वर मंडल एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरीय अधिवक्ता दामोदर गोप, कामेश्वर प्रसाद यादव एवं रामदेव विश्वबंधु उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण एवं ज्ञान की रोशनी के प्रतीक के तौर पर मोमबत्ती जलाकर किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि परमेश्वर मंडल ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के विचारों को जन.जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने उपस्थित जनसमूह एवं बुद्धिजीवी लोगों को अपील करते हुए कहा कि गांव.गांव में जाकर आम लोगों को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर निर्मित भारतीय संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों की जानकारी देने की जरूरत है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि श्री कामेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि इस देश की मनुवादी ताकतों के द्वारा संविधान को बदलने की साजिश रची जा रही है तथा तमाम मेहनतकश शोषितए वंचित व अमन पसंद लोगों को फिर से गुलामी की जंजीरों में जकड़ने का प्रयास उन ताकतों के द्वारा निरंतर किया जा रहा है। आज वक्त की जरूरत है कि हम सभी लोग एकजुट होकर इन ताकतों के विरुद्ध निरंतर संघर्ष करें तथा अपने लोगों को जागरुक एवं सतर्क करते रहें। उन्होंने अनुसूचित जातिए जनजातिए पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समाज के लोगों को आह्वान करते हुए अपील किया कि यदि संविधान को बचाना है तो एकजुट होकर संविधान को बचाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामदेव विश्वबंधु एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दामोदर गोप ने विस्तारपूर्वक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवनी के ऊपर प्रकाश डाला।