आवास नहीं बनने के कारणों से रुबरू हुई अनुसमर्थक टीम
आवास नहीं बनने के कारणों से रुबरू हुई अनुसमर्थक टीम
डीजे न्यूज, गिरिडीह : राज्य ग्रामीण विकास अनुसमर्थक टीम ने यह जानने की कोशिश की है कि क्यों नहीं गिरिडीह जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्ण नहीं हो सकी। आयोजित लाभुक दिवस के पर्यवेक्षण प्रमोद कुमार, उपसचिव ग्रामीण विकास विभाग, पिंटू कुमार, रवि रंजन कुमार गिरिडीह जिला के पीरटांड़ प्रखंड के पंचायत सिमरकोड़ी एवं डुमरी प्रखंड के छछंदो पंचायत में लंबित आवास के लाभुकों के साथ बैठक कर आवास नहीं बनने का कारण जाना। आवास स्थल की जांच भी की। साथ ही लाभुकों को आवास जल्द से जल्द बनाने के लिए प्रेरित भी किया। अनुसमर्थक टीम के साथ भ्रमण के दौरान जिला समन्वयक अनिल कुमार, प्रखंड समन्यवक सुमित कुमार, अजीत कुमार, पंचायत सचिव, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे।