


विश्वनाथ मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन
मां दुर्गा के माला की डाक में दिखा भक्तों का उत्साह
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
गिरिडीह शहर के बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर में शनिवार को श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण वातावरण में वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर परिसर में जुटने लगे और दिनभर भंडारे के प्रसाद का वितरण चलता रहा।
भंडारे के साथ मां दुर्गा को चढ़ाए गए 18 माला की डाक भी लगाई गई। इस डाक में श्रद्धालुओं के बीच उत्साह देखने लायक था। अंततः सबसे अधिक बोली लगाने वाले श्रद्धालु को मां दुर्गा का चढ़ाया हुआ माला सौंपा गया।
मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद इस भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर शहर और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं।
मौके पर अजय बगेड़िया, दिनेश खेतान, रवि राज, दीपक मोदी, अनिल मिश्रा, गोपाल संथालिया, लखी प्रसाद गोरीसरिया, प्रदीप अग्रवाल, नवीन सिन्हा, मनोज संघाई, बबलू भारतीया, गोपाल डोकानिया, महेश शर्मा, पवन संघाई, प्रकाश साव समेत कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
