


प्रेम प्रसंग को लेकर बस्ताकोला में दो गुट भिड़े,
आरक्षी ललित की पिटाई, टीओपी में तोड़फोड़, एक हिरासत में
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): झरिया टीओपी क्षेत्र के बस्ताकोला में शनिवार को जमकर बवाल मचा। प्रेम प्रसंग को लेकर उपजे विवाद में दो गुट आमने-सामने आ ग ए। देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो ग ई। घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सूचना पाकर झरिया तथा टीओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों को अलग कर मामला शांत कराया। पुलिस ने मौके से एक युवक नितेश पांडेय को पकड़कर टीओपी ले आई। इससे मामला एक बार फिर बिगड़ गया।
युवक को पकड़कर ले जाने से लोग भड़क ग ए और टीओपी पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने आरक्षी ललित कुमार की पिटाई कर दी। टीओपी में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। उपद्रवियों द्वारा टीओपी में की गई मारपीट और तोड़फोड़ की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के टीओपी पहुंचते ही सभी उपद्रवी मौके से भाग खड़े हुए।
जख्मी आरक्षी ललित को इलाज के लिए धनबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।
घटना को लेकर झरिया पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। वही हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुटी है।
