इंस्पायर मानक अवार्ड में धनबाद को मिला दूसरा स्थान, बीते वर्ष की तुलना में 57% अधिक छात्रों का नामांकन

Advertisements

इंस्पायर मानक अवार्ड में धनबाद को मिला दूसरा स्थान,

बीते वर्ष की तुलना में 57% अधिक छात्रों का नामांकन

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की है। धनबाद ने इंस्पायर मानक पुरस्कारों में नामांकन के लिए इस वर्ष पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य कक्षा 6 से 12 के छात्रों में विज्ञान और नवाचार के प्रति रुचि जगाना है। इस योजना के तहत, विज्ञान से जुड़े नए और रचनात्मक विचारों को बढ़ावा दिया जाता है। सर्वश्रेष्ठ विचारों वाले छात्रों को ₹10,000 का पुरस्कार दिया जाता है। इस योजना में छात्रों के विचारों को स्कूल स्तर पर जमा किया जाता है, फिर उन्हें जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाता है। जहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को आगे मार्गदर्शन और पुरस्कार मिलते हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में धनबाद में जहां 2241 छात्रों का अवार्ड के लिए नामांकन हुआ था, वहीं 2024 में यह 2009 रहा। इस वर्ष 57% की वृद्धि के साथ यह 3165 हुआ।

उन्होंने बताया कि इसमें बाघमारा में संचालित 209 विद्यालय एवं महाविद्यालय में 606, बलियापुर के 106 में 245, धनबाद के 254 में 526, निरसा, कलियासोल एवं एग्यारकुंड में संचालित 205 में 490, गोविंदपुर में 156 में 418, झरिया के 137 में 234, पूर्वी टुंडी के 33 में 146, तोपचांची के 100 में 268 तथा टुंडी प्रखंड में संचालित 66 विद्यालय एवं महाविद्यालय में 232 छात्र व छात्राओं सहित पूरे धनबाद जिले में 3165 का अवार्ड के लिए नामांकन हुआ है।

उपायुक्त ने बताया कि इसे प्राप्त करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम अंतर्गत विद्यालयों का पंजीयन एवं छात्र व छात्राओं का ऑनलाईन नॉमिनेशन हेतु जिला स्तरीय नोडल टीम का गठन किया था। टीम के सहयोग के लिए सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को अपने प्रखण्ड के प्रखण्ड नोडल पदाधिकारी तथा शिक्षकों को प्रखण्ड नोडल शिक्षक नामित किया गया था। जिन्होंने अपने क्षेत्राधीन सभी कोटि के विद्यालयों (सरकारी/ सरकारी सहायता प्राप्त/निजी) से छात्र/छात्राओं का ऑनलाईन नॉमिनेशन का कार्य 30 सितंबर 2025 तक पूरा किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top