

भक्ति-श्रद्धा-उल्लास के साथ कुइया में दुर्गोत्सव का समापन
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): कुइया कोलियरी संख्या 10 में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गोत्सव का समापन प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया। विजयादशमी के अवसर पर पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास एवं सांस्कृतिक वातावरण देखने को मिला। माँ दुर्गा की विसर्जन श्रद्धा, उत्साह और भक्तिभाव के बीच किया गया।
पूजा-अर्चना का संचालन आचार्य पंडित बलराम चट्टर्जी, स्वप्न चट्टर्जी, बुबाय चट्टर्जी एवं देव चट्टर्जी द्वारा विधि-विधानपूर्वक सम्पन्न कराया गया। धार्मिक अनुष्ठान के दौरान भक्तगण मंत्रोच्चार एवं आरती में शामिल होकर देवी माँ से आशीर्वाद प्राप्त करते रहे।
पूजन को सफल बनाने में समिति के सदस्य प्रह्लाद महतो, निताई माजी, कैलाश सिंह, देवरंजन दास, श्याम बिहारी शाह, विजय सिंह, उमाशंकर वर्मा, संतोष मिश्रा एवं अन्य सहयोगियों ने सराहनीय योगदान दिया।
धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन हुआ, जिससे वातावरण भक्तिमय एवं आनंददायी बना रहा।
