

संदेहास्पद स्थिति में सड़क किनारे मिला भाकपा माले के कट्टर समर्थक नरेश रजवार का शव
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) :केंदुआटांड़ निवासी भाकपा माले के कट्टर समर्थक नरेश रजवार का शव शुक्रवार को बलियापुर-झरिया रोड पर फैमिली फैशन माॅल के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। वह करीब 60 वर्ष के थे।
बताया जाता है कि विजयदशमी के मौके पर गुरुवार की शाम वह मेला देखने के लिए घर से निकला था। रात भर वह घर नहीं लौटा। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को उठाकर घर ले आए। इस संबंध में बलियापुर थाना को कोई सूचना नहीं दी गई है। चर्चा है कि अत्यधिक शराब पीने तथा रात भर बारिश के कारण भीग जाने से उनकी मौत हो हुई है। मृतक के परिवार में पत्नी एवं तीन पुत्रियां हैं । सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। उनके निधन पर विधायक चंद्रदेव महतो, पूर्व विधायक आनंद महतो, मुखिया गणेश महतो, विजय गोराय, अधिवक्ता अमल कुमार महतो, आशीष चटर्जी आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
