वास्तुशिल्प डिजाइन, जल दक्षता उपाय सहित अन्य में धनबाद ने हासिल की उपलब्धि
वास्तुशिल्प डिजाइन, जल दक्षता उपाय सहित अन्य में धनबाद ने हासिल की उपलब्धि
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन को जून 2022 में आइजीबीसी ग्रीन रेलवे रेटिंग सिस्टम के द्वारा 100 में से 75 अंक मिले तथा कोचिंग डिपो /धनबाद को जुलाई 2023 में आइजीबीसी ग्रीन फैक्ट्री रेटिंग सिस्टम के तहत 100 में से 71 अंक मिले। इस खुशी में धनबाद स्टेशन परिसर के पोर्टिको में मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा को सम्मानित किया गया। यह सम्मान आइजीबीसी के अध्यक्ष उज्ज्वल चक्रवर्ती और उपाध्यक्ष रंजोत सिंह द्वारा मंडल रेल प्रबंधक को दिया गया। आईजीबीसी द्वारा निर्धारित क्रेडिट के अनुरूप, यह आईजीबीसी गोल्ड रेटिंग वास्तुशिल्प डिजाइन, जल दक्षता उपायों, कचरे का प्रभावी प्रबंधन, उर्जा दक्षता उपायों, सस्टेनेबल बिल्डिंग सुविधाओं को लागू करने और अधिभोगी (यात्री व रेल कर्मी) के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने के माध्यम से पर्यावरण अनुकुल इमारतों के समग्र दृष्टिकोण की सुविधा के कारण हासिल की गई है।