नए व छूटे हुए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने की पहल शुरू
नए व छूटे हुए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने की पहल शुरू
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण व इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के लिए बैठक
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय में फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 व इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के सफल संचालन के लिए सभी नोडल पदाधिकारियों/समन्वयकों व ईएलसी की बैठक हुई। उपायुक्त लकड़ा ने प्रखंडवार तरीके से किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी नोडल पदाधिकारी व समन्वयकों को प्रपत्र 6, 7 एवं 8 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। यह भी बताया कि राज्य स्तर से ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से Pre Filled प्रपत्र 6 तैयार कर उपलब्ध कराया जा रहा है जो विद्यार्थीवार है। उक्त प्रपत्र में छात्र का नाम, पिता का नाम, आधार संख्या, जन्म तिथि एवं मोबाइल नंबर आदि मुद्रित रहेगा। संबंधित छात्रों से अन्य सूचनाएं विद्यालय द्वारा दर्ज करवाया जायेगा। साथ ही फोटोग्राफ, आयु प्रमाण पत्र एवं आवासीय पता से संबंधित दस्तावेज प्राप्त कर संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा।
ईएलसी के संबंध में यह जानकारी दी गई
चुनावी साक्षरता क्लब
चुनावी साक्षरता क्लब विभिन्न गतिविधियों और व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से स्कूली छात्रों को उनके चुनावी अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाने और उन्हें पंजीकरण और मतदान की चुनावी प्रक्रिया से परिचित कराने का एक मंच है। ईएलसी कॉलेजों और ग्रामीण समुदायों में भी मौजूद हैं। ईएलसी में सीखने का आनंद मिलता है। गतिविधियाँ और खेल छात्रों को सोचने और प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। ईएलसी के माध्यम से, भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य युवा और भावी मतदाताओं के बीच चुनावी भागीदारी की संस्कृति को मजबूत करना है। ईएलसी चार प्रकार के होते हैं।
स्कूल स्तर पर ईएलसी- भविष्य के मतदाताओं के लिए स्कूल स्तर पर ईएलसी स्थापित किए गए हैं। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र (14-17 वर्ष) सदस्य बनते हैं।
कॉलेज स्तर के ईएलसी- 18-21 वर्ष की आयु वाले नए मतदाताओं के लिए कॉलेज स्तर के ईएलसी स्थापित किए गए हैं।
चुनाव पाठशाला
मतदान केंद्रों पर चुनाव पाठशालाएं स्थापित की गई हैं और स्कूल न जाने वाले लोगों को शिक्षित करने के लिए बीएलओ को चुनाव पाठशाला का प्रभारी बनाया गया है।
मतदाता जागरूकता मंच सरकारी/निजी कर्मचारियों के बीच मतदाता जागरूकता फैलाने के लिए मतदाता जागरूकता मंच (वीएएफ) की अवधारणा विकसित की गई है।
नोडल अधिकारी/मार्गदर्शी
कॉलेज के राजनितिक शास्त्र विभाग के एक या दो अध्यापक ELC के नोडल अधिकारी के रूप में काम करेंगे। इस कार्य में चुनावी दायित्व निभा चुके अध्यापक को वरीयता दी जाएगी।
कार्यकारिणी समिति
हर कक्षा के चुने हुए प्रतिनिधियों कार्यकारिणी समिति बनेगी।
मतदाता के रूप में पंजीकृत विद्यार्थी ही कार्यकारिणी के सदस्य हो सकते हैं।
राजनीति में सक्रिय कोई भी विद्यार्थी समिति में शामिल नहीं किया जा सकता है।
चुने हुए प्रतिनिधि अपने में से एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे।
कार्यकारिणी समिति नोडल अधिकारी के निर्देशन में कार्य करेगी।
सावधानी / नियम
सामग्री पूरी तरह से तटस्थ और विवेकपूर्ण हो।
किसी राजनितिक दल या राजनितिक समूह से सम्बंधित न हो।
ELC की गतिविधियों में किसी विचारधारा – विशेष या दल – विशेष से जुड़े लोगों को शामिल नहीं करना चाहिए।
जहां तक भागीदारी का सम्बन्ध है, विद्यार्थी, चाहे वे किसी भी राजनितिक विचारधारा से जुड़े हो, ELC की गतिविधियों में शामिल होने के लिए स्वतंत्र हैं।
समावेशी क्लब
दिव्यांग विद्यार्थियों का समावेश।
संयोजक उनकी भागीदारी बढ़ाएंगे।
उनके प्रति क्लब के सदस्यों को संवेदनशील बनाएंगे।
सुगम स्थान पर गतिविधयों को सुनश्चित करेंगे।
जो सुन पाने में समर्थ हों उनके लिए इशारों की भाषा समझने वाले दुभाषिये को उपलब्ध करना चाहिए
क्लब की हर गतिविधि में दिव्यांग विद्यार्थियों को शामिल करना चाहिए।
बी.एल.ओ. के द्वारा किए जानेवाले घर-घर सत्यापन की अवधि
प्रथम भ्रमण अवधि
21.07.2023 से दिनांक 21.08.2023 तक(पूर्ण हो गया है)
द्वितीय भ्रमण अवधि
27.10.2023 से दिनांक 09.12.2023 तक।
अर्हता तिथि
जिनकी आयु निम्न तिथियों को 18 वर्ष पूर्ण होगी दिनांक 01.01.2024 दिनांक 01.04.2024, दिनांक 01.07.2024, दिनांक 01.10.2024।