

अष्टमी पूजन को जुटी भक्तों की भीड़
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): महाअष्टमी पूजन को महागौरी पहाड़ी माता धाम में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। आचार्य रवि चक्रवर्ती, आनंद चक्रवर्ती ने विधिवत पूजन संपन्न कराया। माता के दर्शन करने ग्रामीण एवं कोलियरी क्षेत्र से काफी संख्या में भक्तों यहां आकर माथा टेका। मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह ने कहा कि पहले ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी। मंदिर होने से सभी भक्तों को पूजा करने में सुविधा होती है। आने वाले दिनों में मंदिर का और विकास किया जाएगा । प्रबंधन से लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी सहयोग करने की बात कही है। मौके पर शैलेंद्र सिंह, प्रभाष सिंह, रघुनंदन सिंह, किशोर सिंह, अमृत महतो, चंदन बाउरी, बादल मोदक, श्याम सिंह, माया सिंह, बलराम सिंह, मनजीत सिंह, प्रताप सिंह, बजरंगी रजवार, अमर सिंह, गौतम सिंह, विश्वनाथ सिंह, विशाल सिंह आदि थे।
