प्रधानखंता रेलवे स्टेशन बना बाइक चोरों का अड्डा, एक हफ्ते में दूसरी बाइक चोरी

Advertisements

प्रधानखंता रेलवे स्टेशन बना बाइक चोरों का अड्डा, एक हफ्ते में दूसरी बाइक चोरी

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : प्रधानखंता रेलवे स्टेशन के पास बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को गुड़टोपा, कीनूडी निवासी लक्ष्मी नारायण महतो की बाइक चोरी हो गई। यह घटना पांच दिनों में दूसरी चोरी है, जिससे स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है।

ड्यूटी पर गए, वापस लौटे तो गायब मिली बाइक

जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी नारायण महतो प्रधानखंता स्टेशन पर पॉइंटमैन के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी बाइक रेलवे ओवरब्रिज के उत्तर दिशा में खड़ी की थी। जब वह अपनी ड्यूटी खत्म कर वापस लौटे तो बाइक गायब थी। उन्होंने घटना की जानकारी बलियापुर थाना को दी और ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।

पांच दिन पहले भी हुई थी बाइक चोरी

यह पहली घटना नहीं है, पांच दिन पहले शुक्रवार को पहाड़पुर निवासी प्रवीण कुमार महतो की बाइक भी इसी जगह से चोरी हो गई थी। एक सप्ताह में दो बाइक चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग परेशान हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

स्थानीयों ने पुलिस से की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

स्थानीय लोगों ने प्रधानखंता स्टेशन के आसपास पुलिस गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षा उपाय नहीं किए गए तो चोरों के हौसले और बुलंद हो जाएंगे।

बलियापुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही चोरों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial