

माता दुर्गा के दर्शन को मंदिरों में जुटने लगी श्रद्धालुओं की भीड़
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): सप्तमी के अवसर पर सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न गांव में पारंपरिक विधि विधान के साथ नवपत्रिका को मंदिरों में लाने के पश्चात स्थापित किया गया। इसी के साथ महासप्तमी की पूजा अर्चना शुरू हो ग ई। मंदिरों में पूजा अर्चना तथा देवी दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। बलियापुर, सिंदूरपुर, प्रधानखंटा, मोको, दूधिया, बाघमारा, घड़बड़, रंगामाटी, सुरुंगा, कुसमटांड़, गोलमारा, आमटाल, बेलगड़िया, धोखरा, कर्माटांड़, गुल्लूडीह आदि गांव के दुर्गा मंदिर एवं पूजा स्थलों पर पूजा अर्चना हेतु देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। पूजा स्थलों पर आकर्षक पंडाल के साथ-साथ आकर्षक लाइटों की व्यवस्था की गई है। खासकर बलियापुर दुर्गा मंदिर प्रांगण से बलियापुर बाजार चौक तक आकर्षक लाइटों से सुसज्जित कई तोरण द्वार बनाए गए हैं। वहीं विभिन्न पूजा स्थलों पर बंगाल से आए ढाकिए की धुन से श्रद्धालु नाचते गाते दिखे।
