प्रेरणा शाखा ने सीआरपीएफ के साथ रेलवे स्टेशन में चलाया स्वच्छता अभियान
प्रेरणा शाखा ने सीआरपीएफ के साथ रेलवे स्टेशन में चलाया स्वच्छता अभियान
मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने व्यवसायियों के बीच किया प्लास्टिक बहिष्कार का आह्वान
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा एवं सीआरपीएफ कैंप की टीम ने संयुक्त रुप से रविवार को गिरिडीह रेलवे स्टेशन में साफ सफाई का अभियान चलाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत यह कार्यक्रम किया गया। साथ ही सब्जी पट्टी जाकर व्यवसायियों और आम लोगों से प्लास्टिक का बहिष्कार करने का आह्वान किया। पूरे सब्जी मंडी में जाकर सब्जी वालों से यह आग्रह किया कि वह लोग थैला का चार्ज लें। तमाम गिरिडीह वासियों से यह भी आग्रह किया कि जिस तरह हम लोग मॉल में शॉपिंग करते हैं और परचेजिंगग करने के वक्त थैला को परचेज करके लेते हैं वैसे ही अगर सब्जी मंडी में करें। याद करके घर से थैली लेकर जाएं अगर भूल बस थैला लेना भूल गए तो सब्जी मंडी वालों से थैला परचेज करके थैली में सब्जी लाएं और प्लास्टिक का बहिष्कार करें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सीआरपीएफ कैंप के द्वितीय अधिकारी सिद्धार्थ, डिप्टी कमांडेड नवीन विश्वकर्मा, डिप्टी कमांडेड अक्षय लाल यादव, असिस्टेंट कमांडेड डॉक्टर विवेक द्विवेदी एवं
इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह के साथ मारवाड़ी युवा मंच की प्रेसिडेंट रिया अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छ रहे, स्वच्छ रहे अपना यह शहर और संसार, प्रेरणा शाखा की है यही पुकार।
इस मौके पर सचिव रुचि खेतान, कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा, खुशबू खेतान एवं स्वेता केडिया के साथ गिरिडीह समाज की रूपा सिंह, नूतन शर्मा, समाज सेविका संध्या मिश्रा इत्यादि महिला शामिल थीं।