कृषि टैक्स से भड़के व्यवसायी, विधायक को सौंपा विरोध पत्र
डीजे न्यूज, गिरिडीह : कृषि विपणन टैक्स दो प्रतिशत लागू करने के फैसले से राज्यभर के खाद्यान्न व्यवसायियों में आक्रोश है। गिरिडीह जिले के खाद्यान्न व्यवसायी भी हेमंत सरकार के इस फैसले से आक्रोश में हैं। आक्रोशित व्यवसाइयों ने गुरुवार को गिरिडीह के झामुमो विधायक सुदिब्य कुमार सोनू से मुलाकात की और उन्हें सरकार के इस फैसले के खिलाफ विरोध पत्र सौंपा। खाद्यान्न व्यवसायियों का नेतृत्व गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला कर रहे थे।
विदित हो कि
झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने विगत माह विधानसभा में पारित कराए गए दो प्रतिशत कृषि विपणन टैक्स राज्य में लागू कराया है। इसके विरोध में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को स्व-स्पस्ट विरोध पत्र सौंपा गया। उनसे मांग की गई कि व्यवसाय और आम जनता को महंगाई से बचाने तथा भ्रष्टाचार और कालाबाजारी को पुनः प्रश्रय नहीं देने के लिए इस काले कानून को वापस लिया जाए। विधायक ने व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि उनकी भावनाओं को वह सरकार तक पहुंचा देंगे।
इस अवसर पर
श्याम सुंदर सिंघानिया, सोनू केडिया, पम्मी बुधौलिया, टिंकू जालान, बंटी सिंघानिया, रविंद्र राम .रघुनंदन राम, प्रकाश राम, बंटी जैन, विकास साहू, मोनू केडिया, मिट्ठू खंडेलवाल, राजेश जालान, मनोज जालान, मुनमुन आदि मौजूद थे।