

चेतना महाविद्यालय में हर रविवार लगेगा जांच शिविर
डीजे न्यूज,पूर्वी टुंडी(धनबाद): जीवन रेखा ट्रस्ट एवं सृजन शोध संस्थान द्वारा संचालित महाराजगंज चेतना महाविद्यालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ रविवार को हुआ। उदघाटन रमेश कुमार गुटगुटिया, शंभू नाथ अग्रवाल, शैलेन्द्र सिंह, नंदलाल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। ट्रस्ट के सचिव राजीव शर्मा ने बताया वरिष्ठ चिकित्सक डा० शिशिर शर्मा (एमडी मेडिसिन) प्रत्येक रविवार को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक इस क्षेत्र के 14 गांवों के ग्रामीणों की शुगर, ब्लड प्रेशर एंड ईसीजी जांच मुफ्त में की जाएगी। इसके अतिरिक्त जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध दवा भी मुफ्त में दी जाएगी। सफल बनाने में सृजन स्थित नैचुरोपैथी सेंटर के डा० समरेंद्र परिदा, जीवन रेखा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अरविंद डालमिया , संयुक्त सचिव संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष केशव कुमार हरोडिया, नवीन सिंह, हिमांशु पाठक , जितेंद्र, सुधीर एवं मरीजों के साथ साथ इस क्षेत्र के आम नागरिक उपस्थित हुए।
