

बिरनी में भगत सिंह जयंती पर इंकलाबी नौजवान सभा का युवा हुंकार मार्च
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : सरदार भगत सिंह के जयंती देशव्यापी कार्यक्रम के तहत रविवार की शाम बिरनी में इंकलाबी नौजवान सभा की ओर से युवा हुंकार मार्च निकाला गया। मार्च भाकपा माले पार्टी कार्यालय से शुरू होकर सिमराढाब, पलौंजिया, बिराजपुर, प्लस टू हाई स्कूल पलौंजिया होते हुए विभिन्न नारों के साथ प्रखंड मुख्यालय गेट तक पहुंचा, जहां यह मार्च नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया।
सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि भगत सिंह ने मात्र 23 वर्ष की आयु में अपने साथियों के साथ देश की आजादी के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। वर्तमान परिस्थिति में उनके सपनों और विचारों को सावरकरवादियों और गोडसे के पुजारियों द्वारा कुचला जा रहा है। केंद्र सरकार जीएसटी को लेकर ढोंग कर रही है और नौजवानों को एकजुट होकर भगत सिंह के सपनों को साकार करने के लिए वर्तमान मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलना होगा। राज्य परिषद सदस्य इम्तियाज अली ने कहा कि भाजपा सरकार सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर देश के साथ छलावा कर रही है। दो करोड़ नौकरियों का वादा करने वाली सरकार अब नौकरी देने वाले संस्थानों को ही बेच रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम यादव ने की और संचालन प्रखंड सचिव सूरज देव तुरी ने किया। मौके पर इंकलाबी नौजवान सभा के जिला संयुक्त सचिव राजकिशोर रजक, राजकिशोर बैठा, राहुल पासवान, नारायण यादव, रामकुमार यादव, विजय राय, प्रेम कुमार वर्मा, पवन वर्मा, सिकंदर सुमन, संतोष कुमार, भरत रजक, जितेंद्र विश्वकर्मा, शंकर दास, मिथलेश साव, दीपक दास, विशेष कुमार, हरी यादव, संजय यादव, वरुण यादव समेत कई लोग मौजूद थे।
