हिन्दी पखवाड़ा में बस्ताकोला क्षेत्र को मिला द्वितीय पुरस्कार

Advertisements

हिन्दी पखवाड़ा में बस्ताकोला क्षेत्र को मिला द्वितीय पुरस्कार

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): बीसीसीएल में 14 सितम्बर से 27 सितम्बर तक कंपनी स्तर पर आयोजित हिन्दी पखवाड़ा में बस्ताकोला क्षेत्र ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया । यह पुरस्कार भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया । उन्होंने कहा कि हिन्दी हमारे राष्ट्र की आत्मा है और इसके प्रयोग को बढ़ावा देना हम सभी की जिम्मेदारी है। बस्ताकोला क्षेत्र द्वारा राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में किए गए प्रयास सराहनीय हैं । उन्होंने बताया गया कि बस्ताकोला क्षेत्र ने पूरे वर्षभर राजभाषा हिन्दी के प्रोत्साहन एवं कार्यान्वयन में सराहनीय कार्य किया है । हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए कार्यालयों एवं कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रयासों की विशेष प्रशंसा की ।
साथ ही बस्ताकोला के अधिकारी  एके झा को काव्य पाठ में पुरे कंपनी स्तर प्रथम पुरस्कार मिला । इस पुरस्कार को पाकर बस्ताकोला क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मियों में हर्षोउल्लास का माहौल है । महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि हिन्दी केवल हमारी राजभाषा ही नहीं बल्कि पहचान और एकता का प्रतीक है, और इसके अधिकाधिक प्रयोग से कंपनी की कार्यक्षमता तथा संस्कृति दोनों में मजबूती आएगी ।
महाप्रबंधक ने बताया कि यह कर्मियों एवं अधिकारियों का फल है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top