

दुर्गापूजा को लेकर डीसी-एसएसपी ने किया पूजा पंडालों का निरीक्षण
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): दुर्गापूजा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लेने रविवार को उपायुक्त आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार झरिया पहुंचे। अधिकारियों ने झरिया विधानसभा के सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीनोबली मोड़ पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि पूजा में किसी तरह का भक्तों को परेशानी नहीं होना चाहिए । उन्होंने पूजा आयोजकों से पंडाल की व्यवस्थाओं, अग्निशमन सुरक्षा, विद्युत व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों ने साफ-सफाई और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने कहा कि दुर्गापूजा जिले का प्रमुख पर्व है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है।
उपायुक्त ने पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन की जानकारी सिंदरी डीएसपी से लिया।
वहीं एसएसपी प्रभात कुमार ने पुलिस बल को चौक-चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अलर्ट रहने का निर्देश दिया। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाएं तथा किसी भी समस्या की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें। मौके पर सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, जोड़ापोखर अंचल निरीक्षक आशुतोष कुमार, झारिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता अन्य थाना प्रभारी थे ।
