आंगनबाड़ी केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं 15 नवंबर तक सुदृढ़ करें: डीसी

0

आंगनबाड़ी केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं 15 नवंबर तक सुदृढ़ करें: डीसी

डीजे न्यूज, धनबाद : आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, शौचालय, बिजली सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को 15 नवंबर तक सुदृढ़ करना होगा। यह निर्देश उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने दिया है। उपायुक्त शुक्रवार को समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन, अग्रणी बैंक प्रबंधक, कल्याण, शिक्षा विभाग की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सुखाड़ राहत, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित सरकार की सभी प्रायोरिटी योजना की समीक्षा की।
उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को अक्टूबर माह के अंत तक सेविका एवं सहायिका की चयन प्रक्रिया को पूरा करने, किराए के मकान में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, जहां पेयजल, शौचालय, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो, वैसे मकान में स्थानांतरण करने का निर्देश दिया। प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करने के दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को हर दिन विद्यालय प्राचार्य द्वारा की गई छात्रों की प्रविष्टियां की समीक्षा करने का निर्देश दिया। साथ ही सीएमईजीपी के शत प्रतिशत लाभुकों की लोन डिसबर्स करने तथा वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में अधिक से अधिक लाभुकों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को बत्तख चूजा पालन करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। किसान ऋण माफी योजना तथा किसान क्रेडिट कार्ड में प्रगति लाने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया। जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक निर्मल पांडेय, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, जिला उद्यान पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *