

डीसी-एसएसपी ने लिया बलियापुर में दुर्गोत्सव की तैयारियों का जायजा
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): उपायुक्त आदित्य रंजन एवं एसएसपी प्रभात कुमार रविवार को बलियापुर पहुंचे। अधिकारियों ने बलियापुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में मेला स्थल एवं रावण दहन कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी बलियापुर के अध्यक्ष धीरजू महतो एवं अन्य सदस्यों से दुर्गा पूजा कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में जानकारियां प्राप्त की। पदाधिकारियो ने रावण दहन कार्यक्रम स्थल से अलग हटकर आतिशबाजी करने का निर्देश दिया। वहीं शांतिपूर्ण मेला संपन्न कराने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गए । डीसी एवं एसएसपी के साथ ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एसडीएम राजेश कुमार, बलियापुर के सीओ मुरारी नायक, सिंदरी के एसपीडीओ आशुतोष कुमार सत्यम, पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार, बलियापुर के थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी थे।
