बिजली के शॉर्ट सर्किट से बंद घर में लगी आग, एक लाख की संपत्ति जलकर राख

Advertisements

बिजली के शॉर्ट सर्किट से बंद घर में लगी आग, एक लाख की संपत्ति जलकर राख

डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : बिरनी प्रखंड की शाखाबारा पंचायत अंतर्गत चितनखारी गांव में मंगलवार सुबह 10:30 बजे अचानक आग लगने से सीताराम यादव का बंद पक्का मकान जलकर राख हो गया। घटना के समय घर में कोई नहीं था। ग्रामीणों ने आग की लपटें देख हल्ला मचाया और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सड़क निर्माण के टैंकर से बुझाई गई आग

आग बुझाने में सड़क निर्माण कार्य में लगे संवेदक द्वारा भेजे गए चार-पांच पानी टैंकरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि, कोडरमा जिला से बुलाए गए अग्निशमन वाहन के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक लाख की संपत्ति नष्ट

ग्रामीणों के अनुसार, आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, जिससे घर में रखी पुआल ने आग पकड़ ली। आग में चावल, गेहूं, आलू, धान बीज सहित करीब एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। घर की दीवारों और छत में भी दरारें पड़ गई हैं।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त थे अग्निशमन वाहन

ग्रामीणों ने बताया कि झामुमो के स्थापना दिवस पर गिरिडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में जिले के सभी अग्निशमन वाहन तैनात होने के कारण सहायता में देर हुई। यदि वाहन समय पर पहुंच जाते, तो नुकसान को कम किया जा सकता था।

मुआवजे के लिए आवेदन मांगा गया

घटना की सूचना मिलते ही बिरनी सीओ संदीप मधेसिया, थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज और भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। सीओ ने पीड़ित परिवार को निर्देश दिया कि वे मुआवजे के लिए आवेदन दें, ताकि आपदा राहत के तहत सहायता दिलाई जा सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top