

बड्स गार्डेन स्कूल में डांडिया और गरबा की प्रस्तुति
डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): बड्स गार्डेन स्कूल में शनिवार को नवरात्रि के पावन अवसर पर बच्चों ने डांडिया और गरबा नृत्य की शानदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। स्कूल के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष रूप से विद्यालय की बच्चियों ने नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें गरबा और डांडिया की रंगीन झलक दिखाई दी। इसके अतिरिक्त, “मां दुर्गा की जोय” संगीत पर ढाक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने सराहा।
कार्यक्रम के दौरान, स्कूल की संगीत टीम ने मां दुर्गा की आरती भी गाई, जिससे वातावरण भक्ति और उल्लास से भर गया। नृत्य शिक्षिका शिवानी पंडित, संजय तिवारी, विद्या पंडित, और सहयोगी ग्रुप की सदस्य पूनम सिंह, गीता मांजी, निभा सिंह और सिंपल कुमारी की कड़ी मेहनत से कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
इस अवसर पर, स्कूल के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया ने बच्चों, अभिभावकों और कर्मचारियों को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही, स्कूल में आगामी दशहरा की छुट्टियों की घोषणा की गई।
यह कार्यक्रम बच्चों के बीच उत्साह और खुशी का प्रतीक बना और नवरात्रि की भावना को बढ़ावा दिया।
