हरलाडीह का डब्लू मंडल पश्चिमी टुंडी में चला रहा था नकली मिनी शराब फैक्ट्री धनबाद उत्पाद विभाग की टीम ने मनियाडीह के पारटांड़ में छापेमारी कर किया खुलासा, शराब और शराब बनाने के सामान बरामद आदिवासियों को अपने झांसे में लेकर उनके घरों में शराब फैक्ट्री चलाने का शराब माफिया कर रहे खेल

Advertisements

हरलाडीह का डब्लू मंडल पश्चिमी टुंडी में चला रहा था नकली मिनी शराब फैक्ट्री

धनबाद उत्पाद विभाग की टीम ने मनियाडीह के पारटांड़ में छापेमारी कर किया खुलासा, शराब और शराब बनाने के सामान बरामद

आदिवासियों को अपने झांसे में लेकर उनके घरों में शराब फैक्ट्री चलाने का शराब माफिया कर रहे खेल
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद उत्पाद विभाग की टीम ने मनियाडीह थाना क्षेत्र के पश्चिमी टुंडी के पारटांड़ गांव में अवैध शराब बनाने के मिनी फैक्ट्री चलने का खुलासा किया है। टीम ने यह कार्रवाई पारटांड़ के एक आदिवासी के घर पर छापेमारी कर की है। छापेमारी में एक आदिवासी के आवास से अवैध शराब बनाने और पैक करने का सामान बरामद किया है।
उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि यह फैक्ट्री गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत हरलाडीह निवासी डब्लू मंडल द्वारा संचालित की जा रही थी। टीम ने मौके से करीब 45 लीटर तैयार अवैध शराब जब्त की, जिसमें 9 लीटर रॉयल स्टैग और 15 लीटर स्प्रिट शामिल है। इसके अलावा खाली बोतलें, नकली लेबल, स्टीकर और शराब बनाने में उपयोग होने वाला अन्य सामान भी बरामद किया है। छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। गिरिडीह उत्पाद विभाग से मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्यवाई की गई। उत्पाद विभाग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रहा है। विदित हो कि शराब माफिया नकली शराब फैक्ट्री चलाने के लिए आदिवासियों के घरों का इस्तेमाल कर रहे हैं। आदिवासियों को अपने झांसे में लेकर वे उनके घरों को किराए पर लेते हैं और वहां नकली शराब फैक्ट्री चलाते हैं। इस तरह के कई मामले धनबाद एवं गिरिडीह जिले में सामने आए हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top