कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाना प्राथमिकता : नमन प्रियेश लकड़ा

Advertisements

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाना प्राथमिकता : नमन प्रियेश लकड़ा

डीजे न्यूज, देवघर : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले के शत-प्रतिशत पात्र लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी ढंग से पहुँचे।

उन्होंने प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि अब तक वंचित छात्रों के बीच साइकिल वितरण को हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। साथ ही लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने और जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन करने का आदेश दिया।

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के आवेदनों के त्वरित निष्पादन पर भी उन्होंने जोर दिया, ताकि लाभुक समय पर योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी दयानन्द दूबे, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, डीएमएफटी टीम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top