

बलियापुर की खबरें:-
पंडाल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी गोलमारा की बैठक शनिवार को दुर्गा मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। दुर्गा पूजा धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया तथा पूजा की तैयारी की समीक्षा की ग ई। इसकी जानकारी देते हुए पूजा कमेटी के अध्यक्ष रघुनंदन सिंह ने बताया कि मंदिर प्रांगण में भव्य पंडाल का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। सोमवार को महासप्तमी के मौके पर सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो द्वारा पंडाल का उद्घाटन किया जाएगा। बैठक में कमेटी के सचिव मनजीत सिंह, विश्वनाथ सिंह, गौतम सिंह, श्याम सिंह आदि थे।
—————————-
जिला सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा
बलियापुर: केंदुआटांड़ स्थित भाकपा माले कार्यालय में शनिवार को कार्यकर्ताओं की बैठक आनंदमय पाल की अध्यक्षता में हुई। आगामी 11 एवं 12 अक्टूबर को धनबाद में होने वाले पार्टी के जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चर्चा किया गया। जिला सम्मेलन के लिए बलियापुर से 16 डेलिगेट्स भेजने पर निर्णय लिया गया। इसके अलावे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के रोजगार हेतु आंदोलन चलाने के साथ-साथ संगठन को मजबूत बनाने पर सहमति बनी। बैठक में प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, पार्टी के अंचल सचिव गणेश महतो, कार्तिक प्रसाद, सुनील महतो, मंगल महतो, काशीनाथ मंडल , संतोष रवानी, हीरालाल, विजय रजक आदि थे।
