छात्रोंं व शिक्षकों ने दी सहायक शिक्षक ब्रह्मदेव माहथा को भावभीनी विदाई

Advertisements

छात्रोंं व शिक्षकों ने दी सहायक शिक्षक ब्रह्मदेव माहथा को भावभीनी विदाई

 

उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओझाडीह कटनिया में थे पदस्थापित 

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओझडीह कटनिया में शनिवार को विद्यालय परिवार की ओर से सहायक शिक्षक ब्रह्मदेव माहथा को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। माहथा 30 सितंबर को अपने शिक्षकीय जीवन से सेवानिवृत हो रहे हैं। कार्यक्रम माह के अंतिम कार्यदिवस में आयोजित किया गया।

समारोह की शुरुआत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत के साथ हुई। प्रभारी प्रधानाध्यापक इम्तियाज काजी ने कहा कि आज के समय में सफलता पूर्वक सेवानिवृत्त होना एक उपलब्धि है। वे विद्यालय में हमेशा बड़े भाई की भूमिका में रहते थे, जिनकी कमी सभी को खलेगी। शिक्षक लखीराम कुमार ने कहा कि विद्यालय को ब्रह्मदेव सर की कमी हमेशा महसूस होगी, हालांकि सेवा निवृत्ति का समय सरकार के नियमों से तय होता है।

शिक्षकों ने की कार्यकाल की सराहना, दी सुखद जीवन की शुभकामना

समारोह में उपस्थित सभी शिक्षकों ने ब्रह्मदेव माहथा के कार्यकाल की सराहना की और उनके आगामी जीवन के लिए स्वास्थ्य व सुख-समृद्धि की शुभकामना दी।

इस अवसर पर मनीष कुमार, रत्नेश्वर रजक, धनंजय ओझा, दामोदर सिंह, संतोष राणा, खगेन कुमार, संतोष आनंद, हरेंद्र नाथ मंडल, रीता कुमारी हेंब्रम, परमिला कुमारी, नीलू मुर्मू, शमीम अंसारी, सुखलाल हेंब्रम, धनेश्वर सिंह, उत्तम कुमार गौतम, ओंकार कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन संतोष आनंद ने किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top