Advertisements


बलियापुर में ट्रक जब्त, जांच में जुटी पुलिस
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के निचितपुर स्थित ऊभीडीह के पास शनिवार को अंचल अधिकारी मुरारी नायक ने कोयला लदी एक ट्रक को जप्त किया। जिस जगह पर ट्रक जप्त किया गया है ठीक उसके बगल में एक सॉफ्ट कोक भट्ठा संचालित है।
कोयला लदी ट्रक भट्ठा से निकलते वक्त कीचड़ में फस गया। इसकी सूचना मिलने पर सीओ थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार के साथ निचितपुर पहुंचे और ट्रक को जप्त कर लिया। लोगों का कहना है कि उक्त ट्रक सॉफ्ट कोक भट्ठा से कोयला लोड कर निकलते वक्त रास्ते में कीचड़ में फंस गया। सीओ का कहना है कि उनके पहुंचने के पहले ट्रक के चालक व खलासी भाग निकले। कोयले की जांच कर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा। इसके बाद ही कार्रवाई होगी।
