मृत कोलकर्मी की पत्नी को मिला प्रोविजनल नियोजन

Advertisements

मृत कोलकर्मी की पत्नी को मिला प्रोविजनल नियोजन
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): बीसीसीएल के  बरोरा क्षेत्र अंतर्गत एएमपी कोलियरी में इलेक्ट्रीशियन के पद पर  कार्यरत मधुबन परसबनिया कॉलोनी निवासी 46 वर्षीय कोल कर्मी सनोज कुमार पासवान की मौत इलाज के दौरान शनिवार को हो ग ई।  शुक्रवार को कार्य के दौरान सनोज की तबीयत अचानक खराब हो ग ई। इसके बावजूद वह अपनी ड्यूटी पूरी कर  घर गये और प्राथमिक उपचार करवाया। तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजनों ने शनिवार अहले सुबह सेन्ट्रल अस्पताल धनबाद ले ग ए, जहा चिकित्सको ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। धनबाद में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजन वापस लौटे  और यूनियन प्रतिनिधियों के साथ कोलियरी कार्यालय के मुख्य गेट पर शव रख दिया। वे मृतक के आश्रित को नियोजन व मुआवजा देने की मांग करने लगे।
प्रबंधन के साथ हुई वार्ता विफल रही। बाद में धनबाद सांसद ढुलू महतो ने सीएमडी से दूरभाष पर बात किया। बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो के हस्तक्षेप के बाद यूनियन एवं प्रबंधन के बीच मृतक की पत्नी कांति देवी को प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति बनी।  पदास्थापना एएमपी कोलियरी बरोरा क्षेत्र में करने पर सहमति हुई। मौके पर स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन, जेके झा , संतोष गोराई, नर्मदेश्वर पांडेय ,नंदू दुसाद ,मंगल हेंब्रम ,संजय चौबे, लगनदेव यादव ,बिरजू महतो , रामस्वरूप मिश्रा ,विक्रम पासवान, अमरेंद्र कुमार ,राजीव प्रसाद महतो ,संजय सिंह, उमाकांत राय , खिरोधर दास शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top