

संत जेवियर उच्च विद्यालय गादी टुण्डी में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी, बच्चों ने बिखेरी रंगारंग छटा
डीजे न्यूज, टुण्डी, धनबाद : संत जेवियर उच्च विद्यालय गादी टुण्डी में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें धनबाद के अलावा जामताड़ा और गिरिडीह जिले के अभिभावक भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले छात्रों को अभिभावकों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके बाद अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम भी वितरित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर जयप्रकाश डी’सूजा ने अपने संबोधन में कहा कि 1984 में मामूली शुल्क और सीमित संसाधनों से शुरू हुआ यह विद्यालय आज पंद्रह सौ से अधिक छात्रों और तीस से अधिक शिक्षकों के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष दसवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के तीन छात्रों ने धनबाद जिले के टॉप टेन में स्थान बनाया, साथ ही राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव भी हासिल किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग से आदेश मिलते ही प्लस टू की पढ़ाई शुरू करने के लिए भवन तैयार है। साथ ही स्विफ्ट कैंपस ऐप के जरिए छात्रों की उपस्थिति और गृहकार्य की जानकारी अभिभावकों को मोबाइल पर प्रतिदिन मिलती है। उन्होंने कहा कि आधुनिक दौर में बच्चों को पढ़ाई से जोड़ना चुनौतीपूर्ण है और इसके लिए अभिभावकों का सहयोग आवश्यक है।
कार्यक्रम में सर धनंजय शर्मा, जीवन रजक, उमेश तुरी, सुरेश टुडू, रोशन सोरेन, सदानंद कुमार, मिस मीनाक्षी, अंजली, रेशमा, अनिशा, सिस्टर रेजी, ज्योति सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक शिवलाल किस्कु, संतु किस्कु, शहजाद अंसारी आदि मौजूद रहे।
