

राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में धनबाद के जशपाल सिंह और आयुष वर्मन करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा स्थित सिद्धार्थ आर्ट एंड साइंस कॉलेज एवं सिद्धार्थ एकेडमी में 28 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक आयोजित 6वीं जूनियर एवं सीनियर सी ग्रुप राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में धनबाद जिले के दो खिलाड़ी भाग लेंगे।
झारखंड योगासन टीम में शामिल निरसा के जशपाल सिंह ट्रेडिशनल एवं सुपाईन योगासन श्रेणी में जबकि टुण्डी के आयुष वर्मन हैंड वायलेन्स, फारवर्ड बेंड एवं ट्रेडिशनल ग्रुप प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन करेंगे। दोनों खिलाड़ी शनिवार को एल्लेपी एक्सप्रेस से विजयवाड़ा के लिए रवाना हुए। धनबाद जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। शुभकामनाएं देने वालों में योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष मनोज तिवारी, महासचिव चंदू कुमार, कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह, जिला संरक्षक परीक्षित पाण्डेय, कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय, निदेशक मनोज कुमार सिंह, अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार रवानी, डॉ. शैलेष कुमार, शीतल दत्ता, दीपांकर बरारी, सचिव कुणाल कुमार, कार्यालय सचिव संजय यादव, सह सचिव कुमारी रश्मि, सदस्य आरती सिंह, आरती शर्मा, सुनीता कुमारी, ज्योति विश्वकर्मा, मनोज कुशवाहा, अभिषेक महली तथा राष्ट्रीय निर्णायक अभिजीत पात्रा सहित अन्य लोग शामिल थे।
