28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कार्यरत रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष, सभी थाना व ओपी में रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, 7 जोनल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, 0326-2311217, 2311807, 112 है जिला नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर, लगातार भ्रमणशील रहेगा पुलिस का चलंत दस्ता, वाहन पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित, 16 अग्निशमन वाहन रहेंगे उपलब्ध

Advertisements

28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कार्यरत रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष,

सभी थाना व ओपी में रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी,

7 जोनल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति,

0326-2311217, 2311807, 112 है जिला नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर,

लगातार भ्रमणशील रहेगा पुलिस का चलंत दस्ता,

वाहन पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित,

16 अग्निशमन वाहन रहेंगे उपलब्ध

डीजे न्यूज, धनबाद: शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार तथा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद ने संयुक्त आदेश जारी कर जिले को कतरास, धनबाद, चिरकुंडा, तोपचांची, झरिया, गोविंदपुर एवं टुंडी जोन में बांटा है।

सभी जोन में जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा सभी थाना व ओपी में पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही सभी थाना क्षेत्र में पुलिस का चलंत दस्ता लगातार भ्रमणशील रहेगा। क्विक रिस्पॉन्स टीम भी मौजूद रहेगी।

दुर्गा पूजा के अवसर पर 28 सितंबर सुबह 6 बजे से 4 अक्टूबर सुबह 6 बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। जबकि डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार पुलिस पदाधिकारी के वरीय प्रभार में रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0326 – 2311217, 2311807, 112 है।

सभी थाना व ओपी में रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी

धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, धनसार, झरिया, जोरापोखर, सुदामडीह, पाथरडीह, तिसरा, सिंदरी, बलियापुर, केंदुआडीह, पुटकी, लोयाबाद, जोगता, कतरास, राजगंज, महुदा, मधुबन, बरोरा, तेतुलमारी, बाघमारा, तोपचांची, हरिहरपुर, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, टुंडी, पुर्वी टुंडी, मनियाडीह, निरसा, चिरकुंडा थाना तथा भूली ओपी, घनुआडीह, बोर्रागढ़, भौंरा, लोदना, अलकडीहा, गौशाला, मुनिडीह, भागाबांध, अंगारपथरा, कपूरिया, रामकनाली, गोंदुडीह, खरखरी, ईस्ट बसुरिया, सोनारडीह, धर्माबांध, कालूबथान, कुमारधुबी, मैथन, गलफरबाड़ी, खरखरी, भाटडीह एवं पंचेत ओपी के लिए पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

लगातार भ्रमणशील रहेगा पुलिस का चलंत दस्ता

पुलिस का चलंत दस्ता लगातार भ्रमणशील रहेगा। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी, सभी डीएसपी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, साइबर डीएसपी, साइबर थाना प्रभारी व्हाट्सएप ग्रुप सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार नजर बनाए रखेंगे। साथ-साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूरे अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

दुर्गा पूजा के अवसर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेगी। इनके सहयोग में अनुमंडल पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी के वरीय प्रभार में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी एवं सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव रहेंगे।

16 अग्निशमन वाहन रहेंगे उपलब्ध

दुर्गा पूजा के अवसर पर 16 अग्निशमन वाहन उपलब्ध रहेंगे। भूली ब्लॉक डी, झारखंड मैदान, सरायढेला थाना, नियंत्रण कक्ष, झरिया थाना, स्वस्तिक सिनेमा हॉल एवं गोविंदपुर थाना के लिए धनबाद, झरिया एवं सिंदरी के अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। निरसा थाना के लिए एमपीएल, एग्यारकुंड के लिए डीवीसी, सुदामडीह थाना व जोगता थाना के लिए टाटा तथा कुसुंडा, राजगंज, बस्ताकोला, लोदना एवं बरोरा थाना क्षेत्र के लिए बीसीसीएल द्वारा वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।

वाहन पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित

दुर्गा पूजा के अवसर पर *झारखंड मैदान तथा हरि मंदिर* के लिए हटिया मोड़ से गोल्फ ग्राउंड तक जाने वाली सड़क पर, हीरापुर ब्लॉक मैदान, अभय सुंदरी गर्ल्स हाई स्कूल, वाईएमसीओ रेलवे ग्राउंड, जैक एंड जिल स्कूल में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। *झारुडीह दुर्गा मंदिर* के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड एवं कार्मल स्कूल के सामने पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। *धनबाद नगर निगम एवं तेतुलतल्ला* के लिए रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर गेट की सड़क के दोनों ओर तथा मटकुरिया श्मशान रोड के दोनों तरफ पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। *मनईटांड* के लिए प्राण जीवन एकेडमी स्कूल तथा पुराना स्टेशन दुर्गा मंडप ग्राउंड, *स्टील गेट* के लिए सीआईएसएफ परेड ग्राउंड व स्टील गेट सब्जी मंडी मैदान, *कतरास* के लिए सामुदायिक भवन स्वास्तिक सिनेमा के पास, गुहीबांध बस स्टैंड तथा अंगारपथरा कतरी नदी के किनारे पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

विजयादशमी के दिन रावण दहन को लेकर बड़ा जमुना, बलियापुर बाजार, सिंदरी शिव मंदिर मैदान, हरिहरपुर गोमो, गौशाला थाना, भूली थाना, मालकेरा कतरास एवं सुदामडीह में दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी रहेंगे।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी निर्धारित विसर्जन मार्गों का दो दिन पूर्व ही सत्यापन कर लेंगे। साथ ही निर्धारित मार्ग से ही विसर्जन जुलूस निकलवाना सुनिश्चित करेंगे।

संयुक्त आदेश में पेयजल आपूर्ति, साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top