

गिरिडीह में रोजगार मेला : नौ अभ्यर्थी चयनित और 32 सूचीबद्ध
श्रम, नियोजन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय ने किया आयोजन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड, रांची के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, गिरिडीह के परिसर में शुक्रवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला नियोजन पदाधिकारी इमरान फारूकी के स्वागत भाषण से हुई।
रोजगार मेला में जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर कुल चार प्रतिष्ठानों ने हिस्सा लिया। इनमें आदित्य विजन लिमिटेड, गिरिडीह द्वारा 01 अभ्यर्थी तथा कोबरा सुरक्षा एंड सेवा प्रा० लि०, गिरिडीह हेतु 08 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लि०, गिरिडीह और वी–2 रिटेल लि०, गिरिडीह ने कुल 32 अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया।
युवाओं की उमड़ी भीड़, भविष्य में भी होगा आयोजन
रोजगार मेला में स्थानीय युवक-युवतियों ने विशेष रुचि दिखाई। जिला नियोजन पदाधिकारी मो० इमरान फारूकी ने कहा कि बेरोजगारों के हित में भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला नियोजनालय, गिरिडीह कार्यालय के धर्मेन्द्र कुमार, सुमित कुमार (कम्प्यूटर परिचालक), प्रमोद बेदिया (अनुसेवक), मनोहर मुर्मू, रंजीत दार, सुनु राम हांसदा आदि का योगदान सराहनीय रहा।
