

बिरनी में होंडा की नई बाइक का भव्य लॉन्चिंग
धेनु ऑटोमोबाइल्स में पत्रकार और समाजसेवियों को मिला सम्मान
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड के धेनु ऑटोमोबाइल्स में शुक्रवार को ग्रैंड लॉन्चिंग एंड जर्नलिस्ट सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जहां एक ओर ऑटोमोबाइल प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना, वहीं पत्रकारिता और सामाजिक सेवा से जुड़े लोगों के लिए सम्मान का विशेष अवसर साबित हुआ।
कार्यक्रम में आधुनिक फीचर्स और दमदार लुक से लैस होंडा शाइन 100एक्स और होंडा सीबी125 होरेन्ट का शानदार अनावरण किया गया। बाइक के अनावरण के दौरान मौजूद दर्शकों की तालियों और उत्साह ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया।
इस अवसर पर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, प्रखंड प्रमुख रामू बैठा, संसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज सहित कई गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभी ने धेनु होंडा शोरूम के संचालक सचिदानंद बरनवाल और रविराज के प्रयासों की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि यह आयोजन बिरनी के विकास और युवाओं के लिए नए अवसरों की शुरुआत है।
पत्रकार और समाजसेवियों को मिला गौरवपूर्ण सम्मान
कार्यक्रम के दौरान बिरनी, सरिया और धनवार क्षेत्र के कई पत्रकारों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों ने इसे अपने जीवन का गर्व और प्रेरणादायी क्षण बताया।
इस अवसर पर भाजपा नेता अरबिंद मोदी, माले नेता इम्तियाज अली, पत्रकार धीरज शर्मा, राजेश पांडेय, देवाशीष बादल, विनय संगम, सदानन्द बरनवाल, सब्बा अहमद, पवन बरनवाल, आदित्य पांडेय, गंभीर रजक, मनीष कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
