सरकार की नाकामी और भ्रष्टाचार से गिरिडीह में सड़क व्यवस्था चरमराई : सुरेश साव 

Advertisements

सरकार की नाकामी और भ्रष्टाचार से गिरिडीह में सड़क व्यवस्था चरमराई : सुरेश साव 

जर्जर सड़कों को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले में बदहाल सड़कों और जगह-जगह जलजमाव की समस्या को लेकर शुक्रवार को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने गिरिडीह उपायुक्त राम निवास यादव को ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल ने पचंबा-जमुआ मुख्य मार्ग, बुढ़वा आहार, हरिचक रेलवे अंडरपास, सलैया स्टेशन मार्ग, धनवार-घोड़थम्बा-पहाड़पुर, महुवाटांड़, बरसिंघी कला चौक, जामताड़ा स्टेट हाईवे स्थित पुरानी पुलिया सहित जिलेभर के कई ग्रामीण इलाकों की जर्जर सड़कों और पानी के जमाव की गंभीर समस्या से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में कोडरमा सांसद के प्रतिनिधि निदेश यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष हरमिन्दर सिंह बग्गा, अमर सिन्हा व प्रदीप राय भी शामिल थे।

सुरेश साव ने खास तौर पर बुढ़वा आहार के पास सड़क की दयनीय स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि पूरे जिले में सड़कों की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वर्तमान सरकार में शासन और प्रशासन मुखदर्शक बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि जर्जर सड़कों और गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। पर्व-त्योहार के मौके पर ग्रामीणों को आवागमन में गंभीर परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने हेमन्त सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की नाकामी और भ्रष्टाचार के कारण गिरिडीह में सड़क व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने उपायुक्त से अपील की कि पर्व-त्योहारों से पहले तत्काल सड़क मरम्मती का कार्य शुरू किया जाए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top