

महिला की शिकायत पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान,
सीएस सहित चिकित्सकों के दल को भेजा महिला के घर
डीजे न्यूज, धनबाद: बाघमारा प्रखंड के बहियारडीह पंचायत के जोगिडीह बस्ती में रहने वाली महिला रश्मि रानी की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन ने सिविल सर्जन सहित चिकित्सकों के दल को महिला के घर भेज कर उनकी समस्या का समाधान कराया।
दरअसल, महिला ने उपायुक्त से शिकायत की थी कि वह अपने नवजात बच्चे को पोलियो का टीका दिलाने के लिए बहियारडीह पंचायत के स्वास्थ्य केन्द्र गई थी। लेकिन वहां की एएनएम ने टीका उपलब्ध नहीं है, बताकर उन्हें वापस भेज दिया। ऐसा उनके साथ दो सप्ताह तक किया गया।
महिला ने इसकी सूचना उपायुक्त को दी। मामले पर त्वरित संज्ञान लेकर उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा को इसकी जांच कर महिला की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात सिविल सर्जन शुक्रवार को बाघमारा पहुंचे। बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी सहित मेडिकल टीम के साथ महिला के घर गए।
उन्होंने महिला से सारी जानकारी प्राप्त की तथा तत्काल टीकाकरण कराने की व्यवस्था की। उन्होंने बाघमारा के एमओआईसी, सहिया, एएनएम को टीकाकरण किए जाने वाले बच्चों की सूची बनाकर और गणना कर वैक्सीन प्राप्त कर टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
