


गिरिडीह-धनबाद मार्ग पर बड़कीटांड़ जंगल में भीषण हादसा, चार की मौत व आठ जख्मी
ट्रक और सवारी पिकअप वैन की आमने-सामने टक्कर, सभी मृतक ताराटांड़ के राणाटांड़ गांव के रहने वाले थे, घायलों में दो निरसा के रहने वाले हैं
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह-धनबाद मार्ग पर बड़कीटांड़ जंगल में शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे ट्रक और सवारी पिकअप वैन में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में पिकअप पर सवार चार यात्रियों की मौत हो गई जबकि आठ लोग जख्मी हो गए। घायलों में दो की हालत अत्यंत गंभीर है। सवारी पिकअप वैन गिरिडीह की ओर से आ रही थी जबकि ट्रक धनबाद की ओर से गिरिडीह की ओर जा रहा था। सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीण एवं ताराटांड़ थाना पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। घायलों की चीख से पूरा इलाका गूंज रहा था। मौके पर पहुंचे लोगों ने गाड़ी में फंसे घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला। सभी को निकालकर गिरिडीह सदर अस्पताल ले गए। सभी मृतक गिरिडीह जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बदगुंदा पंचायत के राणाटांड़ गांव के थे। सभी भोक्ता समुदाय से जुड़े हैं। लकड़ी चिरकर हजारीबाग से अपने घर लौट रहे थे। वहीं घायलों में धनबाद के निरसा के दो लोग शामिल हैं।
