

























































राजगंज में दो सड़क हादसे, ट्रक चालक की मौत, स्कॉर्पियो पलटने से 5 घायल

डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद) : गुरुवार को राजगंज थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं स्कॉर्पियो सवार पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए।
पहली घटना सुबह करीब 8 बजे महेशपुर के पास हुई। बताया जाता है कि ट्रक चालक अपने वाहन के इंजन में पानी आदि की जांच कर रहा था, तभी पास में खड़ा दूसरा ट्रक अचानक आगे बढ़ते हुए टकरा गया। इस हादसे में चालक सामने फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे निकाला गया और धनबाद ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना दोपहर करीब 12 बजे निमियाघाट से धनबाद की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो के साथ घटी। वाहन अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जिसमें चालक सह मालिक ,उसकी पत्नी, मां और दो छोटे बच्चे घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
स्कॉर्पियो चालक महफूज खान ने बताया कि हाईवे पर चल रहे एक अन्य वाहन की टक्कर से उसका अगला चक्का क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण वाहन असंतुलित होकर पलट गया। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और स्कॉर्पियो को थाने ले जाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।



