भाजपाइयों ने मनाई पंडित दीनदयाल की जयंती

0

भाजपाइयों ने मनाई पंडित दीनदयाल की जयंती

पंडितजी के अंत्योदय का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही साकार : पीएन सिंह 

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद जिला महानगर के विभिन्न बूथों में सोमवार को अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई ग ई। बूथ संख्या 203 में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल की अंत्योदय का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार पूरी कर रही है। केंद्र सरकार की हर योजना का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को मिल रहा है। मोदी सरकार पंडित जी के दिखाए गए मार्गों को संकल्प के रूप में लेकर हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध और संकल्पित है। पंडित दीनदयाल एक ऐसे दूरदृष्टा थे जिनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक है जितने उस समय थे। संघ के स्वयंसेवक से लेकर जनसंघ के अध्यक्ष तक पंडित दीनदयाल की संपूर्ण जीवन देश की संस्कृति और जनता के हितों के लिए समर्पित रहा।

 

बूथ संख्या 286 में आयोजित कार्यक्रम विधायक राज सिन्हा शामिल हुए। उन्होंने एकात्म मानववाद के प्रणेता एवं भाजपा के प्रेरणापूंज पंडित दीनदयाल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया।

 

पार्टी के धनबाद जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल की जयंती मनाई ग ई। विधायक राज सिन्हा ने कहा कि पंडित जी का संपूर्ण जीवन भारत और भारतीयता के लिए समर्पित रहा। वे प्रकाश पुंज बनकर हम सभी को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। उनका स्पष्ट कहना था कि भारतीय दृष्टिकोण विश्व मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले साढ़े नौ वर्ष के दौरान जो भी कार्य हुए हैं, इसकी प्रेरणा पंडित दीनदयाल उपाध्याय का ‘अंत्योदय का संकल्प’ है। जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल ने एक सशक्त राष्ट्र के रूप में भारत को बेहतर बनाने का संकल्प लिया था। वह दूरदर्शी विचारधारा और समाज के सबसे अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के प्रति उनका समर्पण हम सभी के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत बना रहेगा। प्रदेश कार्यसमिति समिति सदस्य रमेश राही ने कहा कि समावेशी समाज निर्माण के लिए अर्थनीति, समाज नीति और राजनीति के जो मार्ग पंडित जी ने प्रशस्त  किए हैं, उनके आलोक में हमारी सरकार द्वारा बनाई गई योजनाएं आज जन-जन का उत्थान सुनिश्चित कर रही है। जिला महामंत्री नितिन भट्ट, जिला उपाध्यक्ष मानस प्रसून व संजय झा, वीरेंद्र हांसदा, मिल्टन पार्थ सारथी, कन्हैया पांडे, अमलेश सिंह, चंद्रशेखर मुन्ना, मौसम सिंह, राम जी मिश्रा, राजीव महतो, अरूण सिंह, राजीव रंजन, संतोषी आनंद, मनोज मालाकार, मनजीत सिंह, शिवेंद्र सिंह सोनू, प्रितपाल सिंह अजमानी, उमेश सिंह, सगुन वर्मा आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *