

जमसं के महामंत्री ने की वार्ता,
मांगें पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):मजदूरों की समस्याओं से जुड़ी बीस सूत्री मांगों को लेकर
जनता मजदूर संघ के महामंत्री अभिषेक सिंह ने गुरुवार को बस्ताकोला क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ वार्ता की। महामंत्री ने कहा कि मांगों पर प्रबंधन जल्द से जल्द पहल करें नहीं तो मजबूरन आंदोलन करने को विवश होंगे। अपर महाप्रबंधक टी पासवान ने कहा कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। संघ के क्षेत्रीय सचिव अक्षय कुमार यादव एवं अध्यक्ष रामकृष्ण पाठक ने कहा कि यूनियन की असहमति के बावजूद दूसरे यूनियन का मेंबरशिप काट लिया गया है जिसको अभी तक वापस नहीं किया जा रहा है । जबकि यूनियन की ओर से लिखित दिया गया है। उन्होंने बताया कि विक्ट्री एवं चांदमारी पीट पर हाजिरी लिपिक वर्षों से जमे हुए हैं । संवेदनशील पदों पर कैसे काम कर रहे हैं । इनको तत्काल हटाया जाए। पदोन्नति एसएलपी का पालन नहीं हो रहा है उसे जल्द से जल्द कराया जाए । पानी की समस्या को दूर किया जाए। संडे हॉलीडे में अनियमितता को खत्म किया जाए, बस्ताकोला कोलियरी के मजदूरों का नया हेल्थ कार्ड बनाया जाए। बेड़ा चांदमारी मार्ग में नियमित जल का छिड़काव हो। मौके पर बम्वैश सिंह, जितेंद्र पासवान, नसीब चौहान, अभिषेक परमार, रणजीत सिंह, मनोज यादव, रवींद्र यादव, रमेश राम, अशोक राम, लखन रामबाबू पासवान, जबकि प्रबंधन की ओर से टी पासवान, प्रबंधक कृष्ण कुमार, एच आर गौरव अग्रवाल, कुमार शशांक आदि थे।
