Advertisements


डीवीसी की टीम बनी विजेता
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): खेतटांड़ फुटबॉल मैदान में जूनियर जेएसी क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को डीवीसी क्लब सालवीसाल बनाम चांदकुइया के बीच खेला गया। डीवीसी ने चांदकुइयां की टीम को तीन- शून्य से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। सफल बनाने में आयोजन समिति के मोहन हेंब्रम, राजेश हांसदा, प्रवीण हांसदा, लाल मांझी आदि का योगदान रहा।
