ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

Advertisements

ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

डीजे न्यूज, हाजीपुर: रेलवे द्वारा आधारभूत संरचना में विस्तार के क्रम में वाराणसी मण्डल के गोरखपुर कैण्ट-भटनी रेल खण्ड पर बैतालपुर-देवरिया सदर स्टेशन के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग एवं नान-इण्टरलॉक कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। देखिए विवरण:-

=परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें –

==कटिहार से 06 मार्च, 2025 को खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर कैण्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैण्ट के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नही रहेगा।

==नई दिल्ली से 05 मार्च, 2025 को खुलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नही रहेगा।

==अमृतसर से 05 मार्च, 2025 को खुलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नही रहेगा।

==नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन-  काठगोदाम से 05 मार्च, 2025 को खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

==पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन -दरभंगा से 06 मार्च, 2025 को खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top